enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *कटनी प्रशासन द्वारा डेढ़ सैकड़ा मजदूरों को घर पहुंचाने की गई बैकल्पिक व्यावस्था*

*कटनी प्रशासन द्वारा डेढ़ सैकड़ा मजदूरों को घर पहुंचाने की गई बैकल्पिक व्यावस्था*

कटनी (ईन्यूज यमपी):-नोवेल कोरोनावायरस के चलते देश भर में लगाये गये जनता कर्फ्यू के कारण गत 22 मार्च से 31 मार्च तक देश भर की रेलगाड़ी रद्द कर दी गई हैं। रेल गाड़ियों के रद्द होने के कारण सिंगरौली क्षेत्र के तकरीबन डेढ़ सैकड़ा मजदूर महानगरों से कोरोनावायरस के कारण घर वापसी के समय कटनी यूनिट के मुडबारा, कटनी साउथ, न्यू कटनी, सहित अन्य स्टेशनों पर फंसे रहे। इन मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्रियां बंद हो जाने के कारण ठेकेदार के द्वारा हम लोगों को वापस घर जाने के लिए बोल दिया गया है। इसलिए हम लोग घर जा रहे हैं। लेकिन कटनी से सिंगरौली के लिए साधन नहीं होने के कारण कटनी में ही रुकना पड़ा है। वहीं कोरोनावायरस के डर से रेलवे पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को स्टेशन से बाहर कर दिया गया था। जिसकी सूचना भी रेल प्रशासन द्वारा कटनी के स्थानीय प्रशासन को दी गई। जिस पर कटनी प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए बैकल्पिक व्यावस्था के तहत 5 बसों की व्यवस्था कर सभी 150 मजदूरों को आज सुबह तकरीबन 9 बजे कटनी से सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।
*युवाओं ने कराया भोजन*:-कटनी से इंटरसिटी, शक्तिपुंज गाड़ी के रद्द होने और रेल प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक रेलगाड़ी बंद होने की दी गई सूचना के कारण यात्रियों के साथ मौजूद बच्चों को खाने पीने की सामग्री के लिए इधर उधर भटकने लगे। जिसकी सूचना मंगलनगर के युवाओं को मिली। युवाओं ने खिचड़ी पका कर सभी यात्रियों व बच्चों को निःशुल्क भोजन कराया जिसमें सचिन चांबरे, सचिन यादव, दीपक मौर्य, राजू गुप्ता, अनुभव चौरसिया, सुभम बेन, रोहित सिंह, लव कुमार साहू, अतुल कुमार सहित अन्य युवाओं ने सभी से दूरी बनाते हुए भोजन कराया गया।

Share:

Leave a Comment