enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 4 दिन नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, ऑफिसों में 7 दिन तालाबंदी

4 दिन नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, ऑफिसों में 7 दिन तालाबंदी

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को बढ़ने से रोकने और संक्रमण पर विराम लगाने तरह-तरह के कवायद तेज कर दिया गया है। नियंत्रण के लिए लगातार एक के बाद एक बडे़ फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने शराब दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया है। सोमवार से बुधवार तक तीन दिन शराब दुकानें बंद रहेगी। रविवार को जनता कफ्यू की वजह से शराब दुकानों को स्वयमेव बंद रखा जाएगा, वहीं राज्य सरकार ने सोमवार से तीन दिनों के लिए शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दे दिया है।

इस तरह लगातार चार दिनों तक शराब दुकानों को बंद रखा जाएगा। वहीं बार को भी बंद करने का सख्त हिदायत दी गई है। इससे पहले मॉल को कुछ शर्तों के तहत खोलने की इजाजत मिली थी, लेकिन अन्य दुकाने होटल, मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट सहित कई संस्थानों को बंद कराया गया है। जिन प्रतिष्ठानों में ज्यादा भीड़ जुटती है।

ऐसे दुकानों को चिन्हाकित कर धारा144 प्रभावशील होते ही बंद करा दी गई है। इससे पहले राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से बाजारों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था। पुलिस की तरफ से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर हाट बाजार को सख्ती के साथ बंद कराया जा रहा है।

लगातार हो रहे प्रभावी फैसलों के बीच बड़ी खबर यह भी है कि सरकार ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर शहर के 75 किमी के रेडियस में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आगामी एक सप्ताह तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में यह भी शामिल किया गया है कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि निगम प्रशासन के सभी कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Share:

Leave a Comment