enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंधिया से मिलेगे बागी विधायक,लेगे भाजपा कि सदस्यता....

सिंधिया से मिलेगे बागी विधायक,लेगे भाजपा कि सदस्यता....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- बेंगलुरू में 12 दिन से रुके सिंधिया समर्थक विधायक शनिवार को चार्टर प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलेंगे और इसके बाद उनके आज ही भोपाल रवाना होने की संभावना है। जब विधायक सिंधिया से मिलेंगे, उस समय भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर और विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे। भोपाल लौटने के बाद वह विधायक दल की बैठक में भाग ले सकते हैं, यहां उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जा सकती है। सभी विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद मध्य प्रदेश में 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और शुक्रवार को कमलनाथ सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था।

बतादे कि 22 बागियों के इस्तीफे और दो विधायकों के निधन से खाली हुईं दो सीटों के साथ ही प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर अब छह माह के भीतर उपचुनाव होंगे। जिन 22 बागियों ने इस्तीफे दिए, उनमें से 18 ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। यानी अब इन 18 का भविष्य उपचुनाव पर टिक गया है। संभवत: मई-जून में चुनाव आयोग उप चुनाव करा सकता है। इनके नतीजे तय करेंगे कि नई सरकार बहुमत में रहेगी या अस्थिरता के बीच झूलेगी। 18 में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल की हैं और इस क्षेत्र में सिंधिया का खासा प्रभाव है। उपचुनाव में सिंधिया के साथ ही यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान फैक्टर भी काम करेंगे। कांग्रेस सिंधिया के बिना ही इन सीटों पर उपचुनाव में उतरेगी।

Share:

Leave a Comment