भोपाल (ईन्यूज एमपी)-राज्य शासन ने विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 20 से 31 मार्च तक प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। स्थगित परीक्षाओं के पुन: आयोजन की तिथियां पृथक से बाद में घोषित की जाएंगी। सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश में समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि 21 मार्च से प्रारंभ होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। स्थगित परीक्षाओं की कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथियां पृथक से घोषित की जाएगी। साथ ही समस्त के केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष को यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित केन्द्र हेतु पूर्व में आवंटित 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेश तक सुरक्षित रखा जाए तथा इस दौरान प्रश्न-पत्र के सील्ड बंद बॉक्स को किसी भी दशा में मण्डल/जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना नहीं खोला जाए। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।