भोपाल (ईन्यूज एमपी)-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक तेज हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. फिलहाल ये सभी विधायक बेंगलुरु में हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर नहीं करने को लेकर सवाल किया था. इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने सीएम कमलनाथ को आज शाम पांच बजे तक बहुमत हासिल करने को कहा था. स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि जिन 16 विधायकों ने 10 मार्च को इस्तीफा दिया था उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के सीएम कमलनाथ को आज शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधानसभा में 20 मार्च यानी आज शुक्रवार को शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) करवाने का आदेश दिया और साथ ही कहा कि यह प्रक्रिया शाम पांच बजे से पहले पूरी हो जानी चाहिए. कोर्ट के अनुसार, फ्लोर टेस्ट हाथ उठाए जाने (शो ऑफ हैंड) के साथ पूरी होगी. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण फ्लोर टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है. पीठ ने कर्नाटक डीजीपी को भी 16 बागी विधायकों को सुरक्षा देने के आदेश दिए, जो हो सकता है कि फ्लोर टेस्ट में भाग लें. बता दें कि कमलनाथ सरकार में पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 विधायक 9 मार्च को अचानक भोपाल से बैंगलुरु पहुंच गए थे. इन विधायकों ने 10 मार्च को इस्तीफा दे दिया था. स्पीकर एनपी प्रजापति ने उन 6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था जो राज्य सरकार में मंत्री थे, लेकिन 16 विधायकों का इस्तीफा लंबित था. स्पीकर ने देर रात इन इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.