enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नवरात्र में मैहर देवी के दर्शन नही होंगें आसान , कलेक्टर ने लगाया अंकुश ...

नवरात्र में मैहर देवी के दर्शन नही होंगें आसान , कलेक्टर ने लगाया अंकुश ...

सतना(ईन्यूज एमपी)- महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का असर अब धीरे धीरे आस्था पर भी पड़ने लगा है, मंदिरों में जहां होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सभी आयोजनों को निरस्त किया जा रहा है वहीं आस्था के केंद्रों से भी लोगों कि दूरी बनती जा रही है या प्रशासन द्वारा दूरी निर्धारित की जा रही है।

आस्था का केंद्र मैहर मां शारदा मंदिर जहां प्रतिदिन ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और नवरात्रि में तो यहां दूर दूर से लोग आस्था के कारण खिंचे चले आते हैं लेकिन इस बार नोबेल कोरोना वायरस के कारण जिला कलेक्टर सतना ने आदेश पारित कर सभी बाहरी आगंतुक श्रद्धालुओ से अपील कि है कि 31मार्च तक मैहर में न आए इसके बाद स्थिति कि समीक्षा उपरांत आगे के लिए आदेश जारी किए जाएगे। गौरतलब है कि आगामी 25 मार्च से चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं और इस दौरान मैहर देवी मंदिर में दर्शनार्थियों कि भारी भीड़ रहती है लेकिन कलेक्टर के उक्त आदेश के बाद चैत्र नवरात्र में दर्शनार्थियों को दर्शन नहीं मिल पाएंगे।

Share:

Leave a Comment