enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में शिवराज सिंह चौहान की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होना है। कोरोना के चलते विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इस बीच कल सीएम कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे और बाहर निकलकर कहा कि आज हमारे पास बहुमत है। राज्यपाल ने सीएम को दूसरी बार पत्र लिखकर 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी को शक है तो वे अविश्वास प्रस्ताव ले आएं। इस बीच कांग्रेस बेंगलुरु में मौजूद विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप भी लगाती रही। भाजपा ने अपने विधायकों को सीहोर के रिसॉर्ट में रखा है, कांग्रेस विधायक भी भोपाल में ही मौजूद हैं।

Share:

Leave a Comment