जबलपुर (ईन्यूज एमपी) आरोग्य भारती महाकौशल प्रान्त की प्रांतीय बैठक जबलपुर हॉस्पिटल एवम रिसर्च सेंटर के सभा कक्ष में आरोग्य भारती महाकौशल प्रान्त के संरक्षक डॉ जितेंद्र जामदार,प्रांताध्यक्ष डॉ राजेश धीरावाणी,प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय भोलानाथ जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें महाकौशल प्रान्त के विभन्न जिलों से पधारे सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों एवम प्रान्त में संस्था के विभिन्न आयामों पर चल रहे कार्यों की प्रगति से सभी को अवगत कराया एवं आगामी समय में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी।जिसपर प्रांताध्यक्ष डॉ धीरावाणी जी ने सभी कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुऐ कुछ अन्य आयामों पर और ध्यान देने की आवश्यकता बताई जैसे व्यशन मुक्ति,नशा मुक्ति,योग,गर्भ संस्कार आदि।क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय भोलानाथ जी ने सर्वसम्मति से कुछ पदाधिकारियों को उनकी सक्रियता तहत नए दायित्व सौंपे जिसमे डॉ आशीष राव को प्रान्त सचिव, डॉ रमेश सोलखिया एवं आशा गुप्ता जी को प्रान्त उपाध्यक्ष,विकाश मिश्र जी को प्रान्त सह सचिव एवं डॉ मुनींद्र द्विवेदी को प्रान्त संयोजक ( औषधीय पौध ) बनाया गया। संरक्षक डॉ जितेन्द्र जामदार जी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुऐ सदैव समाज एवं पीड़ित मानवता की सेवा करते रहने की प्रेरणा दी।आगामी 19 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होनी बाली क्षेत्रीय बैठक की जानकारी देने के साथ ही प्रान्त पदाधिकारियों को एक-एक जिले का प्रभारी बनाया गया।आगामी प्रांतीय बैठक 12 जुलाई को सतना में तय की गई।उक्त बैठक के प्रमुख रूप से पुष्पराज त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, डॉ आर डी पाण्डेय प्रांतीय होम रेमिडीज प्रमुख, डॉ सरोज सोनी विद्यालयीन स्वास्थ्य प्रबोधन प्रमुख, श्री हनुमान दास पाठक योग प्रमुख, डॉ राजकुमारी गुप्ता किशोरी विकास प्रमुख, अनिता जैन गर्भ संस्कार प्रमुख, ओंकार रजक विश्व योग दिवस प्रमुख, भगवत प्रसाद रजक स्वस्थ ग्राम योजना प्रमुख,अनीता मिश्र महिला कार्य प्रमुख, कृष्ण कुमार गर्ग उपस्थित थे।