enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *रेलवे महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने किया रीवा सतना रेल लाइन का निरिक्षण*

*रेलवे महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने किया रीवा सतना रेल लाइन का निरिक्षण*

सतना(ईन्यूज एमपी)- आज दिनांक 13.03.2020 को समय 23.20 बजे रेलवे महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह, डीआरएम, डीआईजी आरपीएफ प.म.रे. जबलपुर व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी जीएम स्पेशल गाड़ी से मानिकपुर-रीवा-सतना सेक्शन में निरीक्षण के लिए रवाना हुए। उक्त गाड़ी समय करीबन 07.10 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंची। इसके बाद जीएम द्वारा समय करीबन 09.10 बजे गाड़ी किमी नंबर 1254/2 में स्थित गेट नंबर 403ए /3 ई का निरीक्षण किया गया। गेट के निरोक्षण के दौरान बांदा जिला सांसद आर के पटेल ने जीएम से चर्चा की गई। इसके बाद जीएम द्वारा गेट में तैनात गैंगमैनों व उनके औजारों का निरीक्षण कर चर्चा की गई। जीएम द्वारा गैंगमैनों को 15,000/- रुपये व मुकद्दम को 10,000/- रुपये का अवार्ड दिए जाने की घोषणा की। तत्पश्चात जीएम स्पेशल गाड़ी समय करीबन 09.45 बजे सेक्शन में निरीक्षण के लिए रवाना हुई। जो कि.मी. नंबर 1245 पर स्थित माइनर पुल व कर्व लाइन का निरीक्षण कर गाड़ी टिकरिया स्टेशन में समय करीबन 10.20 बजे पहुंची। जीएम महोदय द्वारा टिकरिया स्टेशन का निरीक्षण सांसद आर.के.पटेल के साथ निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा टिकरिया स्टेशन में यात्री गाड़ियों का ठहराव दिए जाने बावत ज्ञापन दिया गया तदोपरांत जीएम, डीआरएम ,डीआईजी रे.सु.बल प.म.रे. जबलपुर व अन्य अधिकारियों द्वारा प.म.रे. बाल उद्यान आदर्श कॉलोनी टिकरिया में वृक्षारोहण का कार्य किया गया। इसके बाद समय करीबन 11.25 बजे टिकरिया स्टेशन का निरीक्षण के बाद जीएम स्पेशल गाड़ी रवाना होकर समय करीबन 11.40 बजे मझगवां स्टेशन पहुंचकर कर्षण उपकेंद्र मझगवां का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद जीएम स्पेशल गाड़ी समय करीबन 12.40 बजे सतना-रीवा सेक्शन में स्थित तमस ब्रिज पहुचने पर जीएम द्वारा तमस ब्रिज का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात समय तकरीबन 3.12 बजे एलसी गेट नंबर 18 के निरीक्षण उपरांत जीएम स्पेशल गाड़ी 13.50 बजे रीवा स्टेशन पहुंची। जीएम द्वारा रीवा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के नेतागण द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया। इसके बाद स्थानीय सांसद जनार्दन मिश्रा व जीएम महोदय के करकमलों से रीवा स्टेशन के बाहर 100 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात जीएम स्पेशल गाड़ी से समय करीबन 14.50 बजे रीवा से रवाना होकर समय 15.45 बजे सतना पहुंची। जहां जीएम महोदय द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित बाल उद्यान, रंनिंग रूम का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत जीएम महोदय एवं सतना सांसद गणेश सिंह के करकमलों से सतना स्टेशन के बाहर 100 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। इसके बाद सतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के बाहर रेलवे के विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। सतना स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों को होने वाली परेशानी, भू अधिग्रहण के परिवार वालो को नौकरी दिए जाने व राजनीतिक दलों द्वारा रेलवे संबंधी समस्याओं का ज्ञापन दिया गया। सतना स्टेशन का निरीक्षण उपरांत जीएम स्पेशल गाड़ी सतना से समय करीबन 18.22 बजे खैरियत के साथ जबलपुर के लिए रवाना हुई।

Share:

Leave a Comment