भोपाल(ईन्यूज एमपी)- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक और ऐहतियातन कदम उठाया है जिसमे समस्त आगनवाड़ीयो को 31 मार्च तक बंद रखा जायेगा साथ ही आंगनवाड़ीयो के मार्फत संचालित होने वाली योजनाओ व बच्चो को दी जाने वाली सेवाओ के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है |गौर तलब है कि इसके पूर्व समस्त शासकीय व निजी स्कूलो में आगामी आदेश तक अवकाश की घोषणा कर दी गई थी | उपरोक्त विषय अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है, कि नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र तथा मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2020 तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद रखा जावे। वर्तमान में शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण साझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में नाश्ता और भोजन प्रदाय प्रभावित होने से आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज 3 से 6 वर्ष के बच्चों को भी आंगनवाड़ी के अन्य बच्चो के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए | बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने की कार्यवाही गृह भेट के दौरान की जाए इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वच्छता सतर्कता निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें | आंगनवाड़ी कार्यक्रम/ क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित रखा जाए पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों में जनसहभागीता सीमित रखी जाए तथा पखवाड़ा की विशेष गतिविधियों का यथावत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।