enewsmp.com
Home देश-दुनिया 13 से 31 मार्च तक सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश......

13 से 31 मार्च तक सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश......

बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए छत्‍तीसगढ़ में ऐहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज 13 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने के अादेश जारी कर दिए गए हैं।

इस संबंध में स्‍कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्‍टर आलोक शुक्‍ला ने परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि निजी एवम शासकीय स्‍कूल कोरोना वायरस से बचाव के लिए 31 मार्च तक बंद किये गए हैं जबकि10 वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। वहीं उच्‍च शिक्षा संचालनालय की आयुक्‍त शारदा वर्मा ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का भय दिखाई देने लगा है। इससे नवा रायपुर स्थित हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 18 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसे बढ़ाया भी जा सकता है। दूसरी ओर संस्कृति विभाग ने आयोजनों के लिए पहले से बुक अपने मंच और ऑडिटोरियम की बुकिंग अगले आदेश तक रद्द कर दी है। उधर सुकमा में कोरोना संदिग्ध मिला है, उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

हिदायतउल्ला यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने होली में घर गए विद्यार्थियों को 18 मार्च तक न आने की हिदायत दी है। फोन, मैसेज, मेल के माध्यम से उन्हें टिकट कैंसिल कराने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन बुधवार और गुरुवार को अन्य राज्यों के विद्यार्थी आने लगे थे। इनमें से चार छात्रों को सर्दी-जुकाम की समस्या थी। इनमें दो छात्र जबलपुर, एक दिल्ली और एक कोरबा का था।

Share:

Leave a Comment