होशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)-जिले की रजौन रेत खदान पर गुरुवार ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने वहां आए 40 डंपर-ट्रकों में रेत भरने से रोक दिया। इससे ठेकेदार और ग्रामीणों में विवाद की स्थिति बन गई। बताया जाता है कि ग्रामीणों का आक्रोश देख रेत ठेकेदार व उनके कर्मचारी भाग गए। प्रशासनिक हस्तक्षेप पर हंगामा शांत हुआ। जानकारी के अनुसार रजौन रेत खदान पर रेत भरने बड़ी संख्या में वाहन खड़े थे और रेत माफिया के कर्मचारी लगे हुए थे। तभी ग्रामीण आक्रोशित होकर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार सूचना पर माखननगर नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, सोहागपुर एसडीओपी शैलजा पटवा सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि रजौन रेत खदान पर अवैध खनन चल रहा है। लोगों का आरोप था कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। गांव के ही कुछ लोग मशीनों से अवैध खनन और परिवहन करवा रहे हैं। इससे स्थानीय श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा। अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए करीब 40 वाहनों को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शांत हुए।