भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पहली वारदात 10 मार्च को तड़के ढाई बजे कारगिल कॉलोनी, गौतम नगर में हुई। बाग दिलकुशा निवासी 32 वर्षीय इजहार बेग का यहां मोटर गैरेज है। इजहार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार रात आठ बजे गैरेज बंद कर वे घर चले गए। 10 मार्च की सुबह दस बजे लौटे तो सुधरने के लिए आई क्रेटा, इयॉन, आई-20 और वर्ना कार जली हुई थी। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पैदल आया बदमाश रात ढाई बजे पेट्रोल डालकर वाहनों में आग लगाता हुआ नजर आ रहा है। पड़ोसी का शोर सुनकर वह भाग निकला। गोविंदपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दूसरी वारदात पत्रकार कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह के साथ 10 मार्च की सुबह दस बजे हुई। निजी काम करने वाले चंद्रशेखर से उनके चाचा नरेंद्र सिंह का विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि नरेंद्र ने घर में घुसकर चंद्रशेखर से पहले तो मारपीट की फिर उसकी बाइक को आग लगा दी। परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और टीटी नगर थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर में आग लगाई : तीसरी वारदात सूरज नगर चौराहे पर 10 मार्च की सुबह साढ़े दस बजे हुई। सेवनिया गौड़ निवासी गोरेलाल गौर चौराहे से ट्रैक्टर लेकर गुजर रहे थे। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक कार से जा टकराया। इस दौरान पास से गुजर रहे दो युवक भी चपेट में आ गए। इस हादसे से नाराज होकर लोगों ने पहले तो गोरेलाल के साथ मारपीट की फिर ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि रातीबड़ पुलिस ने मोना सिंह की शिकायत पर गोरेलाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। घर के बाहर खड़ीं दो कारों में की तोड़फोड़ सर्वधर्म-बी सेक्टर में नौ मार्च की रात 12:45 बजे दो बाइक सवार छह गुंडों ने घर के बाहर खड़ी दो कार में तोड़फोड़ कर दी। ये कार मनीषा मार्केट में सांची पार्लर संचालित करने वाले शैलेष सिंह और निजी कंपनी में काम करने वाले विवेकानंद की हैं। विवेकानंद ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब तक कॉलोनी के लोग घर से बाहर निकले, तब तक दो बाइक सवार छह बदमाश फरार होते हुए नजर आए। उनके हाथ में डंडे भी थे। फूटी हुई एक कार में कुल्हाड़ी और डंडा भी मिला है। बदमाशों की ये करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोलार पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन नाम पता होने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।