महासमुंद(ईन्यूज एमपी)-पुलिस ने जिले के मंदिर हसौद के दरबा में छापा मारकर 13 लाख रुपए की शराब जब्त की है। कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी पिकअप आ रही है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिस तस्करों को पकड़ा। दो दिन पहले डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधिक्षकों को अवैध शराब के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने तस्करों के बताए ठिकानों पर छापा मारकर 340 पेटी शराब बरामद की। महासमुंद एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि तस्कर होली के त्यौहार के समय इस शराब को खपाने के मकसद से महासमुंद जिले के ग्राम सुखरीबडरी जा रहे थे। जब्त की गई शराब की बोतलों पर इसे चंडीगढ़ में बनाए जाने की जानकारी मिली है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी अब छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को इस बात के पुख्ता इनपुट मिले हैं। महाराष्ट्र और एमपी के रास्ते हाल ही में अवैध शराब लाई जा सकती है।