देवास(ईन्यूज एमपी)- जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम बालोन में ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ग्राम खेरिया से विवाह सम्मेलन में शामिल होने ट्रैक्टर वधू पक्ष को लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर बोलान तालाब के पास घाटी पर उतरते समय पलटी खा गया, जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की दबने से मौत हो गई। मरने वालों में दो बारह साल के बच्चे और एक 50 साल का व्यक्ति शामिल हैं। ट्रैक्टर में सवार दुल्हन समेत बाकी लोग भी घायल हो गए। घायलों को 108 ने बेरछा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दुल्हन और बाकी परिवार वालों को ले जाने के लिए ट्रैक्टर बुलवाया गया था। सभी इसी में बैठकर खेरिया गांव जा रहे थे, जहां विवाह सम्मेलन में शादी होना थी। तभी बालोन गांव से निकलते ही एक जगह पर ट्रैक्टर चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और उसकी ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद उसमें सवार लोग घबराकर चिल्लाने लगे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने तीन शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।