रीवा (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के रीवा में स्थापित शासकीय ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय आने वाले दिनों में अपनी स्थापना के 150 वर्ष को भव्य समारोह के रुप में आयोजित करने जा रहा है। पहली बार टीआरएस कॉलेज में पूरा छात्रों के लिए एल्यूमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष रीवा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह को बनाया गया है। एल्यूमिनी एसोसिएशन की तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आगामी 7 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से टीआरएस कॉलेज परिसर के कान्फ्रेंस हॉल में किया जाना है। टीआरएस कॉलेज की स्थापना एक पब्लिक स्कूल के रूप में सन 1869 में रीवा रियासत के तत्कालीन महाराजा द्वारा की गई थी। टीआरएस कालेज के प्रबंधन ने यहां पढ़ चुके छात्रों को संस्थान लाने के उद्देश्य से स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने की रुपरेखा तैयार की है। एल्यूमिनी एसोसिएशन में शामिल टीआरएस कॉलेज के पूर्व छात्र विंध्य क्षेत्र में रहने वाले और बाहर चले जाने वाले अपने दोस्तों को इस समारोह में लाने का प्रयास कर रहे हैं। टीआरएस कालेज ने स्थापना दिवस के अवसर पर पुरा छात्रों के साथ साथ यहां से रिटायर हो चुके दिग्गज अधिकारियों के सम्मान की योजना भी बनाई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इसी आयोजन से जुड़ी तैयारियों को अंजाम देने का भरसक प्रयास टीआरएस कालेज का प्रबंधन कर रहा है। अब अप्रैल माह में स्थापना दिवस समारोह होगा टीआरएस कालेज से मिली जानकारी के अनुसार पहले प्रबंधन स्थापना दिवस समारोह मार्च माह में आयोजित करना चाहता था लेकिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का समय न मिलने की वजह से आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया है। टीआरएस कालेज के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल ने बताया कि अब स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कालेज परिसर में अप्रैल माह के दौरान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से समय लेने का प्रयास जारी है। राष्ट्रपति का समय तय होने के बाद ही स्थापना दिवस समारोह के दूसरे अतिथियों पर फैसला किया जाएगा।