enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नैक पियर टीम मे शामिल होने पर टी आर एस प्राचार्य का हुआ सम्मान....

नैक पियर टीम मे शामिल होने पर टी आर एस प्राचार्य का हुआ सम्मान....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-महाविद्यालय के प्राचार्य रामलला शुक्ल को यूजीसी के द्वारा नैक पियर टीम में एक्सपर्ट के रूप में चयनित किया गया है जिससे अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर एन तिवारी जी के द्वारा अभिनंदन पत्र एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विभागाध्यक्ष डॉ आर एन तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पल ऐतिहासिक और गौरव शाली है हम सब को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है इसी अवसर पर प्रो भावना साहू ने बताया कि यह उपलब्धि हम सब के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इस अवसर पर विभागीय उद्बोधन में डॉ के के दुवेदी ने कहा कि डॉ रामलाल शुक्ल जी ने टी आर एस में जब से पद भार ग्रहण किये है तब से महाविद्यालय नये नये आयामों पर सफलता हासिल की है इसी कड़ी में दो बार नैक द्वारा ए ग्रेड तीन बार आटोनामिक फार एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त किया है साथ ही मेंटर कालेज का भी दर्जा प्राप्त किया है छात्र संख्या 300 से 15000 छात्र संख्या पहुंचाने में डॉ रामलाल शुक्ल जी का विशेष योगदान रहा है शुक्ल जी नेतृत्व एवं टीम भावना से काम करने का ही परिणाम है कार्यक्रम का संचालन भास्कर मिश्रा ने किया एवं अभिनंदन पत्र का वाचन सम्राट गौतम ने किया स्वागत भाषण हिमांशु मिश्रा ने किया आभार व्यक्त आशीष तिवारी ने किया इस अवसर पर डॉ प्रवीण पाठक डॉ प्रियंका दुबे डॉ डी एन चौरसिया डॉ कल्पना अग्रवाल डॉ संजय सिंह डॉ आर पी चतुर्वेदी जी एवं छात्र गौरव गुप्ता दीपक पाठक भावेश सिंह आंचल सिंह आदि छात्र उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment