भोपाल(ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की मुश्किलें अब सचमुच बढ़ने लगी हैं। मंदसौर की सुवसरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अगर कुछ और विधायकों का इस्तीफा होता है तो बहुमत का आंकड़ा कम होगा और कमलनाथ की सरकार गिर सकती है। हालांकि अभी यह कह पाना सही नहीं होगा क्योंकि अभी कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है, अब देखना यह होगा कि क्या विधानसभा अध्यक्ष विधायक का इस्तीफा मंजूर करते हैं या नहीं। आपको बता दें कि हरदीप सिंह डंग उन चार विधायकों में शामिल हैं, जिनको बेंगलुरु ले जाए जाने की बात कही जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हॉर्स ट्रेडिंग करके कमलनाथ सरकार को गिराना चाहती है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस में इतने गुट हैं कि वे खुद ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। बता दें कि हरदीप सिंह डंग बेंगलुरु में हैं। खबरों के अनुसार डंग बताए काम नहीं होने से नाराज चल रहे थे। सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शुक्रवार सुबह मंत्रालय में यह बैठक होगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को 'लॉलीपॉप' देने के लिए कैबिनेट विस्तार का पासा फेंक सकती है।