enewsmp.com
Home देश-दुनिया होली से पहले सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका, EPF पर घटाई ब्याज दर ......

होली से पहले सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका, EPF पर घटाई ब्याज दर ......

नई दिल्‍ली(ईन्यूज एमपी)- होली से पहले 6 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) जमा पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान गुरुवार को किया है। निवेश पर कम रिटर्न मिलने की वजह से ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ जमा पर ब्‍याज दरों में 15 आधार अंकों की कटौती करने का फैसला किया है। 2019-20 के लिए अब 8.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले वित्‍त वर्ष 2018-19 में पीएफ जमा पर ब्‍याज की दर 8.65 प्रतिशत थी।

ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी (सीबीटी) की बैठक श्रम मंत्री संतोश गंगवार की अध्‍यक्षता में 5 मार्च को आयोजित हुई जिसमें उक्‍त फैसला लिया गया।

बैठक के बाद श्रम मंत्री गंगवार ने बताया कि दीर्घावधि फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी), बांड्स और सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) से होने वाली आय में पिछले साल 50-80 आधार अंकों की कमी आई है, जिसकी वजह से ईपीएफओ को चालू वित्‍त वर्ष में ब्‍याज दरों को यथावत रखने में परेशानी का समना करना पड़ रहा है।

ईपीएफओ ने संकटग्रस्‍त दो गैर-बैंकिंग वित्‍तीय संस्‍थानों (एनबीएफसी)- दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लीजिंग एंड फाइनांशियल सर्विसेस (आईएलएंडएफएस) में 4500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। दोनों ही कंपनियां के लिए इस समय समाधान प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में रिकवरी के शीघ्र होने की संभावना बहुत कम है।

ईपीएफओ ने कुल 18 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से 85 प्रतिशत डेट मार्केट में और 15 प्रतिशत एक्‍चेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के जरिये इक्विटीज में लगा है। मार्च, 2019 तक, ईपीएफओ का इग्विटीज में निवेश 74,324 करोड़ रुपए है, जिस पर उसे 14.74 प्रतिशत का रिटर्न हासिल हुआ है।

Share:

Leave a Comment