enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश को हार्टिकल्चर की राजधानी बनायेंगे : मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्यप्रदेश को हार्टिकल्चर की राजधानी बनायेंगे : मुख्यमंत्री कमलनाथ

अगर मालवा (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री कमलनाथ आज आगर मालवा पहुंचे. उन्होंने 863 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह नगरी श्रद्धा की नगरी है।

अगर मालवा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफी के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किए। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यहां 70 प्रतिशत लोग खेती किसानी में जुड़े हुए हैं, किसानों को उत्पादन का सही मूल्य दिलाने के लिए कार्य किए जाएंगे। आगर-मालवा में किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को देश कि हार्टिकल्चर की राजधानी बनाएंगे,हम अगर मालवा में विकास की एक नई इबारत लिखेंगे और कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगे।

Share:

Leave a Comment