मऊगंज(ईन्यूज एमपी)- आये दिन अपने कारनामो के लिए चर्चा में रहने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल आज फिर चर्चाओ में है, सैकड़ो जानवरों के साथ थाने का घेराव करने पंहुचे मऊगंज विधायक ने कहां कि प्रशासन आवारा पशुओं के बारे में कुछ नहीं कर रहा है और किसानो को इससे काफी नुकसान हो रहा है | अपने समर्थको के साथ जब विधायक थाने का घेराव करने पंहुचे तो सब उन्हें देखते ही रह गए कारण कि उनके साथ समर्थको के अलावा सैकड़ो जानवर थे जिनके आ जाने से थाना गौशाला बन गया, जहां देखो आवारा पशुओं का मेला लगा हुआ था, थाना परिसर में बस जानवर ही जानवर और उन्हें देखने वालो का हुजूम जमा हुआ था| विधायक द्वारा आवारा पशुओं के मामले में प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि एक तो प्रकृति कि मार से किसान परेशान है, दूसरे आवारा पशुओं ने भी बची फसल को तबाह करना शुरू कर दिया है साथ ही जगह जगह आवारा पशुओं के जमावड़े से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है,लोग अकाल मौत का ग्रास बन रहे है, व साथ ही अपाहिज हो रहे है |