श्योपुर (ईन्यूज एमपी)- श्योपुर जिला अस्पताल में एक महिला द्वारा छह बच्चों को जन्म देने के मामला सामने आया है, लेकिन दुखद यह है कि जन्म के 30 घंटे में ही बारी-बारी से सभी ने दम तोड़ दिया। इन सभी बच्चों का कुल वजन एक नवजात शिशु के औसत वजन से भी कम था, इसलिए चिकित्सकों ने उनके जीवित बचने की संभावना बेहद कम बताई थी। बतादे कि श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील निवासी प्रसूता महिला मूर्ति सुमन को शनिवार प्रसव पीड़ा के बाद श्योपुर अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां उसने एक साथ छ: बच्चों को जन्म दिया था। नवजात शिशुओं में चार बालक और दो बालिकाएं थीं, लेकिन डाक्टारो कि निगरानी में सभी ने एक के बाद एक दम तोड़ दिया उनका श्योपुर के जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में इलाज चल रहा था। प्रसूता की हालत खतरे से बाहर है।