enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पांच पांच लाख के दो इनामी नक्सलियों का आज छग में विवाह....

पांच पांच लाख के दो इनामी नक्सलियों का आज छग में विवाह....

दंतेवाड़ा (ईन्यूज एमपी)-महिला बाल विकास विभाग की अनोखी पहल के चलते छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज करीब 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें 7 जोड़ी क्रिश्चयन समुदाय के भी शामिल है, वही अनोखी बात यह है कि इस विवाह में 5-5 लाख रुपए के इनामी नक्सली दो नक्सली भी शामिल है जिनकी शादी करवाई जा रही है।

बतादें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मेंडका दोबरा मैदान में आज 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं, धर्म बंधन से मुक्त इस आयोजन में एक ओर जहां क्रिश्चयन समुदाय के सात जोड़ें शामिल है, तो वही कभी आतंक का पर्याय माने जाने वाले पांच-पांच लाख रुपए के इनामी दो नक्सली भी विवाह कर रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित शादी समारोह में DRG के जवान बाराती बनेंगे वही जनप्रतिनिधियों में मंत्री अनिल भेड़िया, कवासी लखमा व विधायक देवती कर्मा जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचेंगे

Share:

Leave a Comment