भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 5वीं व 8वीं की 10 साल बाद बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने जनवरी में ही समय सारिणी घोषित कर दी है। इसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी, जो 27 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड होने लगे हैं, लेकिन इसमें परीक्षा की तारीख को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी समय-सारिणी में 4 मार्च से और प्रवेश पत्र में परीक्षा शुरू होने की तारीख 17 मार्च से दिखाई जा रही है, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। शिक्षा पोर्टल पर जब विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की ओर से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए तो परीक्षा की तारीख में बदलाव नजर आया। इससे जनशिक्षा केंद्रों में प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय हड़कंप मच गया। जनशिक्षा केंद्रों से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संस्था प्रमुखों को देना था। यह प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होनी थी, लेकिन प्रवेश पत्र में गड़बड़ी होने के कारण रोक दिया गया। अगर बच्चों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाते तो उनकी परीक्षा छूटने की पूरी संभावना होती। परीक्षा शुरू होने में चार दिन का समय बचा है, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने कोई तैयारी नहीं की है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 5वीं व 8वीं में 31 हजार परीक्षा केंद्रों पर 17 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। भोपाल जिले में करीब 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक पांचवीं व आठवीं परीक्षा संपन्न् कराने के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। अभी तक कई स्कूलों में पांचवीं व आठवीं कक्षा के दर्ज संख्या के हिसाब से शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन मैपिंग नहीं हो पाई है। अब ऐसे में इन बच्चों को परीक्षा देने की क्या सुविधा होंगी यह तय नहीं हो पाया है।