enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाया कृषि विभाग के संविदा कर्मचारियों का मानदेय.....

सरकार ने बढ़ाया कृषि विभाग के संविदा कर्मचारियों का मानदेय.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कृषि विभाग के संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया है। बुधवार को लिए गए फैसले में मानदेय बढ़ाया गया है। इसके जरिए सरकार ने संविदा कर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कृषि विभाग के संविदा कर्मचारी कई दिनों से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, उनकी यह मांग आज पूरी हो गई। इसके पहले सरकार ने फैसला लिया था कि नगरीय निकाय के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले की जाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के लिए गए फैसले से कृषि विभाग के संविदा कर्मचारी बहुत खुश है। ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को अब 30 हजार रुपए मिलेंगे, ब्लॉक सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 25 हजार रुपए मिलेंगे, लेखापाल को 22 हजार रुपए मिलेंगे। 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी की जाएगी, ये कर्मचारी वॉटरशेड मिशन में कार्यरत थे। हाई पावर परिषद ने इनकी वापसी को मंजूरी दी है।

Share:

Leave a Comment