इंदौर (ईन्यूज एमपी)- एमवाय अस्पताल परिसर में रविवार सुबह एंबुलेंस चालकों पर एक अन्य एंबुलेंस चालक और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोपित कम रुपए में मरीज को ले जाने का विरोध कर रहे थे। आरोपित तलवार व चाकू लेकर आ गए और हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने दो एंबुलेंस जब्त कर ली है। संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक, घटना एमवायएच परिसर (पूजा डेयरी के सामने) की है। फरियादी शानू पिता इसहाक निवासी मदीना नगर कोहिनूर कॉलोनी की शिकायत पर आरोपित रमेश वर्मा उर्फ टुंडा, राहुल वर्मा, दीपक वर्मा, बहादूर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शानू और उसका भाई इमरान सेवा भारती की एंबुलेंस चलाते हैं। दोनों एक लावारिस शव छोड़ने के बाद परिसर में ही खड़े थे। एमवायएच में भर्ती एक मरीज के स्वजन ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें बिजाड़ जाना है। इमरान व शानू ने वैन के 1800 और टवेरा गाड़ी के 2500 रुपए बताए। आरोपित रमेश भी बालाजी के नाम से एंबुलेंस चलाता है। मरीज के परिजन इसके पूर्व उससे बात कर चुके थे। उसने 4000 रुपए बताए थे। जैसे ही शानू ने मरीज के स्वजन से बयान लिए आरोपित विवाद करने लगे। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा किराए में लेकर जा रहे थे। तुमने कम बताकर अच्छा नहीं किया। आरोपितों ने विवाद किया और साथियों को बुला लिया। उन्होंने दोनों भाइयों को घेर लिया और तलवार-चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल शानू की हालत गंभीर है। उसे निजी अस्पताल में रैफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित फरार हैं। मौके से आरोपितों की दो एंबुलेंस जब्त कर ली हैं।