enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवैध रेत परिवहन में लिप्त वाहनों पर प्रशासन ने की कार्यवाही.....

अवैध रेत परिवहन में लिप्त वाहनों पर प्रशासन ने की कार्यवाही.....

हरदा/टिमरनी(ईन्यूज एमपी)-कई दिनों से लगातार शासकीय राजमार्गो पर तेज गति से ओव्हरलोड बड़े वाहन निरन्तर चल रहे थे जिसकी शिकायत अनेको बार प्रशासन से की जाती रही है जिसपर समय समय पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जाती रही है।लेकिन इस बार प्रशासन ने भी अपनी तरफ से कड़ी कार्यवाही करते हुए ओव्हरलोड बालू से भरे डंफरो को जप्त कर टिमरनी तहसील परिसर में खड़े किए।जिनका वजन भी कराया गया एवं रॉयल्टी भी चेक की गई।हरदा आरटीओ अधिकारी एवं नायब तहसील दार सन्दीप गौर व राजस्व अमला जांच टीम में शामिल रहे।अनुविभागीय अधिकारी अंकिता त्रिपाठी के निर्देश पर गठित टीम लगातार अवैध उत्खनन,परिवहन में लिप्त वाहनों पर लगातार सख्त रूप अख्तियार कर कार्यवाही कर रही है जिससे उक्त कार्यो में लिप्त माफियाओं में ख़ौफ़ है।इसके बाबजूद भी रेत बजरी उत्खनन परिवहन करने वाले स्थानीय एवं आसपास के माफियाओं ने अपना अवैध कार्य पूर्ण रूप से बंद नही किया है।देर रात्रि से अलसुबह तक अपने वेतनभोगी मुखबिरों को चुनिंदा मार्गो पर खड़े करके रेत माफिया अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत बजरी भर कर नगरीय एवं आसपास के क्षेत्रों में बेच रहे है।कुछ पर पुलिस द्वारा भी प्रकरण दर्ज किए गए है।खनिज विभाग की लापरवाही के चलते अन्य शासकीय विभाग अधिकारी कर्मचारी अवैध कार्यो को अंकुश लगाने में लगे है जिसके चलते उनके स्वयं के विभागीय कार्य भी प्रभावित होते नजर आ रहे है।

Share:

Leave a Comment