enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म में हुई गलती को सुधारने के लिए भी एमपी बोर्ड वसूलेगा फीस......

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के फार्म में हुई गलती को सुधारने के लिए भी एमपी बोर्ड वसूलेगा फीस......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) इस साल से दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार के लिए राशि भी वसूलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा का माध्यम, विषय या संकाय बदलने के लिए प्रति विषय 300 रुपए देने होंगे। माशिमं ने ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया है। इसके बाद सीधे परीक्षा केंद्र पर संशोधन करने के लिए आवेदन करने पर 2 हजार रुपए का अर्थदंड का चालान आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। इससे विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि त्रुटि सुधार के लिए इसलिए राशि तय की गई, क्योंकि अक्सर विद्यार्थी संशोधन के लिए आवेदन नहीं करते थे।

इस बार माशिमं की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। नेहरू नगर की दसवीं की छात्रा ने परीक्षा का माध्यम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसे 900 रुपए फीस भरनी पड़ी। साथ ही 25 रुपए पोर्टल चार्ज भी देना पड़ा। इसमें 300 रुपए माध्यम बदलने के लिए लगे। इसके अलावा 300-300 रुपए हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए देने पड़े। क्योंकि माध्यम बदलने पर हिंदी व अंग्रेजी में विशिष्ट व सामान्य भाषा का पेपर भी देना पड़ता है। वहीं, सुभाष नगर के छात्र ने एक विषय में संशोधन के लिए आवेदन किया तो उसे पोर्टल चार्ज सहित 325 रुपए देने पड़े।

Share:

Leave a Comment