उमरिया(ईन्यूज एमपी)-तेंदुए की खाल और दांतो के साथ एक शिकारी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार शिकारी उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चंदवार निवासी कमलेश सोनी बताया जा है। कटनी जिले में वन्य प्राणी अपराध नियन्त्रण ब्यूरो, एसटीएफ, वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो व वन विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है । आरोपी के पास से तेंदुआ की खाल व नाखून बरामद हुआ है। संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच प्रारम्भ कर दी है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघ, तेंदुआ आदि वन्य प्राणी की अधिकता होने के कारण उमरिया व कटनी जिले में इसके शिकारी और तस्कर भी मौजूद है। समय-समय पर इनके पकड़े जाने से एक बात तो साफ है कि वन विभाग शिकार को रोकने में पूरी तरह असफल है। जबलपुर में एस टी एफ और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को तेंदुए के खाल की तस्करी की जानकारी लगी जिसके पश्चात टीम सक्रिय हुई और कटनी पहुंच कर वन विभाग कटनी के अधिकारियों को भी शामिल करते हुए एक संयुक्त टीम बनाई गई। संयुक्त टीम ने सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर पथरा और मझगंवा के बीच एक संदिग्ध को रोककर उसकी तलाश ली तो उसके पास से एक तेंदुए की खाल और जेब से 9 नाखून मिले। तेंदुए की खाल नाखून बरामद करने के बाद संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारम्भ कर दी हैं। संयुक्त टीम का मानना है, कि इस पूरे मामले में कमलेश अकेला नही बल्कि कुछ लोग और भी शामिल हो सकते है, बहरहाल टीम ने कमलेश से पूछताछ कर रही है।