enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश RTI के आवेदन की बढ़ रही है फीस, 10 की जगह देना होंगे 100 रुपए.....

RTI के आवेदन की बढ़ रही है फीस, 10 की जगह देना होंगे 100 रुपए.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगना अब महंगा होने वाला है। राज्य सूचना प्रकोष्ठ ने शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जो विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। सरकार 10 गुना शुल्क बढ़ा रही है। अभी आरटीआई के तहत आवेदन के साथ 10 रुपए का शुल्क देना पड़ता है पर आने वाले दिनों में 100 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि प्रति पेज शुल्क दो रुपए ही रखा जाएगा। इसमें अभी वृद्धि प्रस्तावित नहीं है। पिछले सालों में आरटीआई से जानकारी लेने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग छोटी-छोटी जानकारियों के लिए आवेदन लगा रहे हैं। इस कारण विभिन्न् विभागों में कामकाज भी बढ़ गया है।

इस पर किसी हद तक नियंत्रण करने के लिए सरकार आरटीआई आवेदन और अपील के शुल्क में वृद्धि करने जा रही है। राज्य सूचना प्रकोष्ठ ने शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत आने वाले समय में आरटीआई का आवेदन करने पर 10 रुपए की जगह 100 रुपए शुल्क देना पड़ सकता है।

ऐसे ही पहली अपील के लिए अभी तक 50 रुपए शुल्क लिया जाता था, जो 500 रुपए प्रस्तावित किया जा रहा है। ऐसे ही दूसरी अपील के लिए आवेदक को 100 रुपए की बजाय एक हजार रुपए शुल्क देना पड़ सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी धरणेंद्र जैन ने शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किए जाने की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि आवेदन शुल्क 50 रुपए किए जाने पर विचार चल रहा है।

Share:

Leave a Comment