इंदौर (ईन्यूज एमपी)- प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर आज इंदौर के गीता भवन मंदिर में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. के जिला इकाई इंदौर की बैठक लेकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ आगामी दिनों में बन रही रणनीति पर चर्चा की जाकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ को और सुदृढ बनाने आजीवन सदस्यता में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए गए। इंदौर जिलाध्यक्ष भाई मनिंदर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष डाॅ दीपक द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि जिले में शत प्रतिशत सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए इंदौर के सभी पदाधिकारी एवं ब्लाक अध्यक्ष संकल्पित हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने इंदौर जिलाध्यक्ष मनिंदर सिंह को जिले की कार्यकारिणी का और विस्तार करने के दिशानिर्देश दिया साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इदौर ही नहीं अपितु किसी भी जिले में किसी भी पदाधिकारी द्वारा गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रांताध्यक्ष भाई भरत जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लिए छठवाँ एवं सातवाँ वेतनमान के साथ साथ शिक्षा विभाग आप सभी के द्वारा मिले संबल से हासिल किया है उसी पुरानी पेंशन की बहाली के आदेश भी एक सोमवार से दूसरे सोमवार तक यानि आंदोलन शुरू होने के एक सप्ताह के अंदर हासिल करना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. का लक्ष्य है किंतु इसके पूर्व हमें इस महत्वपूर्ण आंदोलन को सफल बनाने इंदौर के साथ साथ सभी जिलों में आजीवन सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम हम सबका है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने सरकार द्वारा अध्यापक शिक्षकों की ली जाने वाली परीक्षाओं के संबंध में प्रहार करते हुए कहा कि कर्ण, अर्जुन जैसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं होते सुना है किंतु गुरु द्रोणाचार्य की परीक्षा उस समय भी नहीं हुई है किंतु सत्ता मद में चूर सरकार को हम इसका जवाब अवश्य देंगे। यह भी कहा कि तीन संतान के संबंध में चाही गई जानकारी में हम सभी नौकरी की परवाह किए बिना ,बिना किसी भय के दो से अधिक जीवित संतान की जानकारी सही सही दें जिससे भविष्य में सरकार के षड़यंत्रों के सुरक्षित रह सकें। बैठक में जिलाध्यक्ष मनिंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. दीपक दुबे सहित जिला ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।