धार(ईन्यूज एमपी)- वन अधिकार पट्टे दिए जाने के लिए जिला एवं जनपद स्तरों पर वन अधिकार समिति गठित हैं। समिति की समूची कार्यवाही वन मित्र पोर्टल पर अद्यतन की जाती है। गत तीन फरवरी की स्थिति में वन मित्र पोर्टल पर वन अधिकार समिति द्वारा सत्यापित किए गए दॉवों का आंकलन किया गया। पाया गया कि वर्तमान में पोर्टन पर दर्ज कुल 15 हजार 149 निरस्त दॉंवों में से एक हजार एक सौ एक दॉंवों का ही समिति द्वारा सत्यापन किया गया हैं। जबकि वन अधिकार समिति द्वारा दर्ज दॉंवों का परीक्षण, स्थल सत्यापन और अनुसंशा का कार्य इस दिन तक हो जाना था। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा आज जिला पंचायत के सभागार में इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह तथ्य आया तो कलेक्टर बिफर गए। उन्होंने यहॉं मौजूद जनपदों और ट्रायबल के अमले को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर का कहना था कि अगर इस कार्य में कोई समस्या थी तो बताना था या फिर कार्य नहीं आता था तो पूछ लेना था। आप लोंगो के सपोर्ट के लिए तकनीकी अमला मौजूद है। उनके दूरभाष नंबर भी आप लोंगो से साझा किए गए है। किसी भी सूरत में यह कार्य टाईमबाउण्ड पीरियड में हो जाना चाहिए। यह तथ्य भी अफसोसजनक है कि जिले के किसी भी विकासखण्ड में निर्धारित चेकलिस्ट द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा भी सभी संबंधितों को समय-समय पर दॉवे के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए है। फिर भी वन अधिकार समिति द्वारा दॉंवों का परीक्षण, स्थल सत्यापन कार्य लंबित है। कलेक्टर ने कहा कि इसके बाद भी लापरवाही दृष्टिगोचर हुई तो संबंधित कार्यवाही के लिए तैयार रहे।