रीवा (ईन्यूज एमपी) योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग रीवा में पदस्थ सम्भागीय संयुक्त संचालक राजेन्द्र कुमार झारिया को लोकायुक्त रीवा की टीम ने डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हांथों धर दवोचा है । लोकायुक्त एसपी रीवा राजेन्द्र वर्मा ने बताया है कि शिकायत कर्ता संतोष दुबे से विधायक निधि से ग्रामों में पानी का टेंकर प्रदाय करने एवं 10 ग्रामों में यात्री प्रतिक्षालय के कार्य में 71,22,500/- रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु 3% की मांग की गई थी जिसे आज दिनांक 03/02/2020 को शिकायतकर्ता से आरोपी राजेन्द्र कुमार झारिया सयुंक्त संचालक को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है..... उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन मे निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं स्टाफ के सहयोग से की जा रही है ।