रायगढ़(ईन्यूज एमपी)- तबादले के आदेश को कूटरचित करते हुए स्थानांनतरण दस्तावेज में गड़बड़ी करने वाले फरार पीएचई एसडीओ को एक साल बाद चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्याययिक अभिरक्षा में भेजा है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरनगर थाने में दर्ज जालसाजी के मामले में धारा 468,471,420, आइपीसी के प्रकरण में विगत एक वर्ष से फरार एसडीओ पीएचई कांशीराम तांडे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में टीआई चक्रधरनगर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का 2010 में सुकमा में स्थानांतरण हो गया था। उसने स्थानांनतरण आदेश से संबंधित दस्तावेजों में हेरफेर कर अपना स्थानांतरण बदल लिया था। ऐसा कृत्य कर के उसने विभाग से धोखाधड़ी किया था।जिस पर विभाग से मिली शिकायत के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाने में 420,467,468 के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था। यहां यह बताना लाजमी होगा कि उक्त अधिकारी को पकड़ने के लिए दर्जनों बार पुलिस टीम गई थी परंतु हर बार चकमा देकर गायब व ठिकाना बदल लेता था।