भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग टैक्स वसूली के लिए विशेष मुहिम शुरू करेगा। इसके लिए 18 सितंबर को दोनों राज्यों के असिस्टेंट कमिश्नर से लेकर चीफ कमिश्नर स्तर तक के अधिकारियों को भोपाल बुलाकर टिप्स दिए जाएंगे। इस बार बढ़े हुए टारगेट को लेकर विभागीय अफसर अभी से कर वसूली के नए क्षेत्रों को तलाशने में जुट गए हैं। दोनों राज्यों में विभाग के मुखिया प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान ने बताया कि 18 सितंबर को दोनों राज्यों के करीब 80 वरिष्ठ अधिकारियों को भोपाल बुलाया गया है। इन सभी के साथ इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) द्वारा मप्र-छग को दिए गए बजट टारगेट पर विचार विमर्श और अब तक हुए कामकाज की समीक्षा की जाएगी। करदाताओं की समस्याएं, अपील, रिकवरी और करदाताओं को दी जा रही सुविधाओं पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कर वसूली के लिए विभाग आगे क्या रणनीति रखेगा, इस पर भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीबीडीटी ने वर्ष 2019-20 के लिए मप्र-छग रीजन को करीब 28 हजार 973 करोड़ रुपए आयकर वसूली का टारगेट दिया है। पिछले साल पूरा जोर लगाने के बाद भी विभाग बमुश्किल 21 हजार 773 करोड़ रुपए ही टैक्स वसूली कर पाया था, जबकि मप्र को कुल टारगेट 22 हजार 173 करोड़ रुपए का मिला था। इस बार बढ़े हुए टारगेट को लेकर विभागीय अफसर अभी से कर वसूली के नए क्षेत्र तलाशने और करदाताओं की संख्या बढ़ाने में जुट गए हैं। इस महीने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही पूरी होने को है, लेकिन टारगेट की तुलना में विभाग को कर वसूली में अपेक्षित सफलता नजर नहीं आ रही है। ऐसे में भारी-भरकम टारगेट की चुनौती पूरी करना आसान नहीं है।