भोपाल(ईन्यूज एमपी)- लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर उठापटक मे लगे ग्राम रोजगार सहायको को आज फिर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वासन की राह बताई है। बतादें कि ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला इकाई सीधी के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायको की मांगों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से मुलाकात की गई तथा विभिन्न मांगो को लेकर उन्हे ज्ञापन सौंपा गया,जिस पर आश्वासन देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि जल्द ही वचन पत्र की समीक्षा की जाएगी और किए गए वादों को पूरा किया जाएगा, उन्होने कहां कि रोजगार सहायकों की मांग पर काम चल रहा है और जल्द ही उन्हे मूर्त रूप दिया जाएगा।इसके साथ ही पंचायत मंत्री द्वारा मृत्यु अनुग्रह राशि एवं अनार्थिक मांगो के जल्द निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।