enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 13 किलोमीटर दूर ठेले पर मां को लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा,पंट्टी करवाकर फिर लौटा घर....

13 किलोमीटर दूर ठेले पर मां को लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा,पंट्टी करवाकर फिर लौटा घर....

बड़वानी(ईन्यूज एमपी)- शहर में शनिवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया। यहां एक बेटा अपनी मां को ड्रेसिंग करवाने के लिए 13 किलोमीटर दूर गांव से शहर लेकर पहुंचा। जहां पट्‌टी करवाने के बाद फिर से वह ठेले पर बिठाकर मां को लेकर गांव के लिए लौट गया।

मिली जानकारी के अनुसार पैर में गंभीर घाव होने पर ग्राम लोनसराखुर्द निवासी राधू पिता मांगीलाल अपनी मां को इलाज के लिए बड़वानी अस्पताल पहुंचा था। मां रेवा बाई ने बताया है कि 20 दिन पहले पैर में कांटा लग गया था। धीरे-धीरे पूरे पैर में सूजन आ गई और चलना मुश्किल हो गया। इसके बाद बेटे ने डॉक्टर को दिखाया, जहां उसने दवाई देकर रवाना कर दिया। दवाई खाने के बाद भी जब सूजन नहीं उतरी तो बेटा बड़वानी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने पैर के ऑपरेशन की बात कही। इसके बाद पैर का ऑपरेशन करवाया गया। गांव तक बस नहीं होने से और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बेटे हाथ ठेले पर बिठाकर गांव से 13 किमी दूर मां को ड्रेसिंग के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे हैं। राधू ने बताया कि वे मां को शनिवार को चौथी बार ठेले पर बिठाकर अस्पताल लाया है।

Share:

Leave a Comment