enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश थाने मे युवक ने पिया एसिड, प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

थाने मे युवक ने पिया एसिड, प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

बड़नगर (ईन्यूज एमपी)- इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटवास में एक युवती की उसके पिता और भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो भाई ने थाने के सुविधाघर में एसिड पी लिया। उसे गंभीर हालात में इंदौर के चोइथराम अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मामले में थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस की पड़ताल में पता लगा है कि पिता और भाई ने महज एक हजार रुपए नहीं मिलने के कारण युवती के साथ मारपीट की और उसका गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई ।

ग्राम ऊंटवास निवासी 17 वर्षीय उमा की हत्या के मामले में इंगोरिया पुलिस ने बुधवार को मृतका के पिता हीरालाल और भाई भरत मीणा को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान गुरुवार सुबह शौच जाने के बहाने थाने के सुविधाघर में जाकर आरोपित भरत ने वहां रखा एसिड पी लिया था। इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उज्जैन जिला अस्पताल और बाद में इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। यहां उसने गुरुवार रात 11.45 बजे दम तोड़ दिया। उधर, मामले में आरोपित पिता हीरालाल को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सात पुलिस अधिकारी-कर्मचारी निलंबित

पुलिस हिरासत में आरोपित द्वारा एसिड पीने के मामले को कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने कुल सात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया है। शुक्रवार को इंगोरिया थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए थाने से हटा दिया है। इसके पहले गुरुवार को छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। इनमें एक-एक सब इंस्पेक्टर, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक के अलावा तीन आरक्षक शामिल थे।

Share:

Leave a Comment