enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मृत बच्चों के परिवारों के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष......

मृत बच्चों के परिवारों के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने गणेश विसर्जन के दौरान 11 बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह अक्षम्य प्रशासनिक लापरवाही है, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिये। साथ ही साथ राकेश सिंह ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी और कम से कम 25 लाख राहत राशि की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है।
उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि जिन परिवारों के बच्चे इस दुनिया से चले गए हैं,उनके दुख को किसी प्रकार से कम नहीं किया जा सकता। लेकिन उन परिवारों के भविष्य के जीवनयापन के लिए सरकार को समुचित व्यवस्थाएं तुरंत सुनिश्चित करना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, 25 लाख रूपए राहत राशि की मांग करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई राशि पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है।
श्री सिंह ने कहा है कि सरकार को नोनिहालों की जान से अधिक परहवाह उन अधिकारियों को बचाने की है जो इस दर्दनाक घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। दुर्भाग्य से सरकार उन नाविकों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है, जिन्होंने अपनी जान की वाजी लगाकर तमाम सारे बच्चों को बचाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी तरफ उन अधिकारियों को बचा रही है, जिन्हें सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को अंतिम रूप देना चाहिए था। नाविकों के विरूद्ध कार्यवाही सरकार का ऐसा कदम है, जिससे भविष्य में कोई किसी की मदद के लिए आगे नहीं आएगा। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

Share:

Leave a Comment