enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छटपटाते हुए पानी मे समा गई कई जिंदगीया,बेबस देखते रहे लोग.....

छटपटाते हुए पानी मे समा गई कई जिंदगीया,बेबस देखते रहे लोग.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- नाव हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. छोटे तालाब में हुए इस हादसे के शिकार लोग किस तरह ज़िंदगी बचाने के लिए छटपटाते रहे लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं पाया. इसमें साफ दिख रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के बाद किस तरह नाव का संतुलन बिगड़ा और कुछ लोग नाव से गिर पड़े,पानी में गिरे लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बदहवासी में नाव पकड़ ली. नाव में सवार साथियों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की. इस दौरान मची अफरातफरी में घबराहट फैल गयी. उसके बाद नाव बुरी तरह डगमगाई और देखते ही देखते पलट गयी. उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए.

पानी में गिरते ही युवकों ने ज़िंदगी के लिए जद्दोजहद शुरू की. चीख़-पुकार के बीच घाट पर किनारे खड़े लोग भी बस बेबस उन्हें देखते रह गए.

बतादें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे में अब तक 11 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गणपति की मूर्ति विसर्जन के लिए नाव पर 20 से ज़्यादा लोग सवार थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान संतुलन बिगड़ने के बाद नाव पलट गयीं जिससे ये हादसा हुआ. सरकार ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख मुआवज़ा देने का एलान किया है. 7 लोगों को बचा लिया गया. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. होमगार्ड्स और SDRF की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं.

Share:

Leave a Comment