enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वन विभाग की गिरफ्त में आये कछुआ तस्कर....

वन विभाग की गिरफ्त में आये कछुआ तस्कर....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-वन विभाग ने कछुए की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने 70 हजार रुपए में कछुए का सौदा तय किया। वे शर्ट में छिपाकर बिचौलिए को देने जा रहे थे, इसी दौरान पालिया रेलवे क्रॉसिंग के पास वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति के कछुए का सौदा करने वाले हैं। वनकर्मी भीमसिंह कुशवाह और आशीष यादव को सादे कपड़ों में भेजा गया। उनके पीछे टीम भी रवाना हुई। उन्होंने पालिया रेलवे क्रॉसिंग के पास तस्करों को रोका। उनकी तलाशी ली तो एक तस्कर की शर्ट में थैली में रखा कछुआ मिल गया।

आरोपित भारत पिता गंगा चौधरी निवासी सांवेर और उदय पिता भगवान निवासी भवानी नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों ने कालू नामक व्यक्ति को 70 हजार रुपए में कछुआ बेचने की बात कही। रेंजर सुरेश बारोले ने बताया कि कालू इसे किसी और को बेचने वाला था। कालू की तलाश की जा रही है। मामले में वन विभाग ने वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

Leave a Comment