भिंड(ईन्यूज एमपी)- नेशनल हाइवे-92 स्थित क्वारी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भाजयुमो जिला मंत्री रक्षपाल सिंह राजावत और फूफ थाने में पदस्थ एसआई रोहित गुप्ता में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एसआई ने सर्विस पिस्टल से फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने किसी तरह से भाजयुमो नेता पर काबू पाया। झड़प में भाजयुमो नेता और एसआई दोनों को चोट आई हैं। पुलिस ने भाजयुमो नेता पर हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, एमपीडीपीके एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फूफ थाना प्रभारी संजय सोनी के मुताबिक भाजयुमो जिला मंत्री रक्षपाल सिंह अपने परिवार और साथियों के साथ सफारी गाड़ी से गणेश प्रतिमा का विजर्सन करने क्वारी नदी पहंुचे थे। नदी में गाड़ी जाने से रोकने पर रक्षपाल सिंह ने एसआई रोहित गुप्ता से अभद्रता कर दी। एसआई ने उन्हें रोका तो साथ के और लोगों ने आकर झगड़ा शुरू कर दिया। एसआई से पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। बचाव में एसआई ने पिस्टल से फायर किए। भाजयुमो नेता के हमले में एसआई के सिर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। उन्हें फूफ अस्पताल से भिंड जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने भाजयुमो नेता के अलावा उनके भाई बनिया उर्फ विनोद कुशवाह, जितेंद्र तोमर, भाजयुमो नेता टंटी राजावत, श्यामू भारौली और चार अज्ञात पर केस दर्ज किया है।