हरदा(ईन्यूज एमपी)-हरदा जिले की टिमरनी तहसील में तेज बारिश के कारण कई कालोनियां जलमग्न हो गई है, जिसके कारण यहां के हालात बाढ़ जैसे हो गए है. जिसके चलते कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा के निर्देश जारी किए है. जिले में तेज बारिश के चलते कई नदियां उफान पर आ गई हैं, जिससे जिले की तहसील टिमरनी मुख्यालय में कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है. जिससे कारण यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए है. वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिये हैं और साथ ही बच्चों को सुरक्षित घरों में भिजवाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है.हरदा जिले में बाढ़ जैसे हालातवहीं जिले की अमृत गंगा कालोनी,विट्टल नगर,न्यू मार्केट, इतवारा बाजार,मंडी रोड,वार्ड1,2 15,10 तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थानों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है व साथ ही अमृत गंगा कॉलोनी के कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी भर गया है. साथ ही कुछ हॉस्टलों में भी पानी आने की वजह से उन्हें भी खाली कराया जा रहा है. बता दें कि जिले में अब तक 1145 मिलीमीटर वर्षों दर्ज हो चुकी है, जबकि जिले की सामान्य बारिश 1261 मिलीमीटर है. जिसके कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में हुई तेज बारिश की वजह से कई घरों, दुकानों और जिले की कई सड़के जलमग्न हो गई हैं. नगर प्रशासन सहित स्वास्थ, राजस्व अमला मोके पर रहा मौजूद।एसडीएम अंकिता त्रिपाठी प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ग्रस्त इलाको में सतत निगरानी में रह उचित दिशानिर्देश अधीनस्थों को देती रही।बाढ़ का पानी उतरने के बाद एसडीएम ने बाढ़ग्रस्त बस्तियों का निरीक्षण किया।बाढ़ग्रस्त रहवासियों को नगरप्रशासन की सहायता से रैनबसेरा में ठहराया गया जहां उनके भोजन पानी की व्यवस्था की गई।बाढ़ग्रस्त इलाको में विधायक कुं संजय शाह पहुंचे,रहवासियों,प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें मदद का आश्वासन दी।विधायक शाह नगर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा की जा व्यवस्था पर नजर जमाये रहे,साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को उचित जांच कर प्रभावितों को मुआवजा देने के शाह ने निर्देश दिए।घरों,दुकानों,में बाढ़ के कारण लाखो के सामान का हुआ नुकसान।