भोपाल(ईन्यूज एमपी)- विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होने के 55 दिन बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के दस अफसरों की बुधवार को सांस में सांस आ गई। केंद्र सरकार ने अरविंद कुमार दुबे सहित दस अफसरों को आईएएस अधिकारी बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी। हालांकि, नियुक्ति हाईकोर्ट में वीरेंद्र कुमार और सुप्रीम कोर्ट में वरदमूर्ति मिश्रा द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका के फैसले के अधीन रहेगी। बताया जा रहा है कि इन सभी अफसरों को 2012 बैच आवंटित होगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए इस वर्ष पदोन्नति के लिए दस पद थे। 11 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। कार्यवाही विवरण को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुमति के साथ संघ लोकसेवा आयोग भेजा गया, लेकिन प्रक्रिया लंबी खिंच गई। इस दौरान वरिष्ठता के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित राज्य प्रशासनिक सेवा के विनय निगम, विवेक क्षोत्रिय, अरुण परमार और वरदमूर्ति मिश्रा के मामले में 12 सितंबर सुनवाई की तारीख लग गई। इससे पदोन्नति का इंतजार कर रहे अफसरों की धड़कनें बढ़ गई थीं। यह माना जा रहा था कि यदि कोर्ट ने डीपीसी पर स्टे कर दिया तो आईएएस संवर्ग में पदोन्नति का मामला उलझ जाएगा। पिछले साल भी यही हालात बने थे। तब भी नियुक्तियों को हाई कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन कर दिया गया था। वहीं, पदोन्नति पाने वाले अफसरों का कहना था कि प्रक्रिया पर स्थगन न मांगें और अपनी लड़ाई जारी रखें। जो भी फैसला होगा, वो सभी को मान्य होगा। आखिरकार बुधवार को केंद्र सरकार से आईएएस संवर्ग में नियुक्ति की खुशखबरी आ ही गई। किस बैच के किस अफसर को मिलेगा आईएएस संवर्ग - वीरेंद्र कुमार (1994) - अवधेश शर्मा (1996) - कुमार पुरुषोत्तम (1996) - सुभाष कुमार द्विवेदी (1996) - रत्नाकर झा (1996) - तरुण भटनागर (1996) - धरणेंद्र कुमार जैन (1996) - कृष्णदेव त्रिपाठी (1996) - अरविंद कुमार दुबे (1996) - नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (1996)