enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले के लोक सेवा केन्द्रों के लिए तय हुए संचालक......

जिले के लोक सेवा केन्द्रों के लिए तय हुए संचालक......


रीवा(ईन्यूज एमपी)-लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आम जनता को तय समय सीमा में मांगी गई सेवायें देने के लिए
जिले में 12 लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों के संचालन के लिये शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संचालक
निर्धारित कर दिये गये हैं। इस संबंध में आमंत्रित की गई तकनीकी निविदा में उपयुक्त पायी जाने पर लोक सेवा केन्द्र
संचालकों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर तथा सचिव जिला ई गवर्नेंस समिति ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कैपिटल इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तहसील गंगेव, मऊगंज एवं रीवा शहरी लोक सेवा केन्द्र का संचालन किया जायेगा।

गुढ़ में श्रीवास्तव एण्ड एसोसिएट, हनुमना में आराध्या ग्रुप, जवा में नागरिक सुविधा केन्द्र प्रोपराइटर तथा नईगढ़ी में आदर्श इन्फ्राटेक प्रोपराइटर लोक सेवा केन्द्र का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील रायपुर कर्चुलियान में आरती
इन्टरप्राइजेज, रीवा ग्रामीण में परफेक्टर इन्फोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेमरिया में विजन इन्टरप्राइजेज, सिरमौर में दीपक
कुमार सिंह तथा त्योंथर में विवेक कुमार शुक्ला लोक सेवा केन्द्र का संचालन करेंगे। सभी निर्धारित संचालक सात दिवस के
अन्दर जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय में उपस्थित होकर अनुबंध करायें। निविदाकर के निविदा पत्र के साथ लगाये गये दस्तावेजों
में किसी भी तरह की असत्यता पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment