रीवा(ईन्यूज एमपी)- शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। जिला यातायात समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार रीवा शहर में दो सितम्बर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था। अब यह अभियान 5 सितम्बर से चलाया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दो सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर्व को ध्यान में रखते हुए अभियान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। नगर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए हर व्यक्ति सहयोग प्रदान करें। दुकानदार सड़कों पर सामग्री न रखें। ठेले तथा अन्य चलित दुकानें निर्धारित स्थान पर रहें। सड़कों को आवागमन के लिए खुला रखें। अतिक्रमण हटाओ अभियान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जायेगा। संबंधित अधिकारी इसके लिए पर्याप्त तैयारी कर लें। कलेक्टर ने आम जनता से यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील की है।