जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-शहर के विकास की जो रूपरेखा बनाई गई है, उसके तहत ही पूरा काम करें, ढीला काम नहीं चलेगा। जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसे पूरा करके काम की रिपोर्ट मुझे दें। रविवार को वित्तमंत्री ने कुछ इस तरह तल्ख तेवर में अधिकारियों को फटकार लगाई। वित्तमंत्री ने सर्किट हाउस में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और एमपीईबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। केबल अंडरग्राउंड करें बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में वित्तमंत्री ने कहा कि छोटी लाइन फाटक से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू करें। प्रदेश में बिजली पर्याप्त है, सभी उपभोक्ताओं को बिजली मिलना चाहिए। शहर में बिजली बिल की समस्या के निदान के लिए हर वार्ड में शिविर लगाएं। इसकी रिपोर्ट मुझे दें। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि 15 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर आएंगे। जो भी घोषणाएं की गई हैं वे धरातल पर होने चाहिए।