चितरंगी(ईन्यूज एमपी)- हर माह की भांति इस माह भी चौथे रविवार को जिला सिंगरौली के तहसील चितरंगी में सम्पन्न की गई महाआरती, महाआरती की शुरुआत सबसे पहले गुरुवर के जयकारे और माँ के जयकारे लगाए गए तत्पश्चात तीन तीन बार शंखध्वनि किया गया फिर क्रमिक मंत्रो का उच्चारण किया गया तत्पश्चात गुरुचलिसा फिर दुर्गाचलिसा पाठ हुआ इसके बाद गुरु की आरती फिर माँ की आरती हुई । क्षमा याचना करते हुए लोगों को गुरुवर का संदेश दिया गया आरती क्रम की जानकारी दीनदयाल अग्रहरि के द्वारा बताया गया तत्पश्चात राजकुमार चंदेल के द्वारा गुरुवरश्री का आगमन जनजागरण सदभावना यात्रा की जानकारी दी गई, कांति द्विवेदी के द्वारा गुरुवर के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया फिर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष के द्वारा मिलजुल कर कार्य करने की तथा गुरुवर के द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गई ।अंत मे छोटेलाल जायसवाल के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात शक्तिजल और प्रसाद वितरण किया गया ।