enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: 34 डिप्टी कलेक्टरों के तवादले,सीधी एसडीएम के पी पाण्डेय होंगें रीवा के नये डिप्टी कमिश्नर ....

बड़ी खबर: 34 डिप्टी कलेक्टरों के तवादले,सीधी एसडीएम के पी पाण्डेय होंगें रीवा के नये डिप्टी कमिश्नर ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर आज देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने थोकबंद तबादलों में 34 अफसरों के नाम के आदेश जारी किए हैं जिनमें से कुछ संयुक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल है। जिनमें से मनोज मालवीय संयुक्त कलेक्टर छतरपुर को नवीन पदस्थापना करते हुए संयुक्त कलेक्टर बालाघाट बनाया गया है। वहीं श्रवण कुमार भंडारी संयुक्त कलेक्टर बैतूल को उपायुक्त राजस्व उज्जैन बना दिया गया है।
शालिनी श्रीवास्तव क्षेत्रीय उपायुक्त भू अभिलेख इंदौर को संयुक्त कलेक्टर बड़वानी बनाया गया है।
वहीं माला त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर सीधी को संयुक्त कलेक्टर रीवा बनाया गया है।सुरेश कुमार अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर शहडोल को संयुक्त कलेक्टर सतना बनाया गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर दतिया मनोज कुमार प्रजापति को डिप्टी कलेक्टर सीधी बनाया गया। बता दें कि गोपद बनास एसडीएम के पी पांडे का उमरिया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें रीवा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।

Share:

Leave a Comment