नीमच(ईन्यूज एमपी)- उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नीमच कोर्ट परिसर में जिला अभियोजन अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गोलिया ने शिकायत की थी कि जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी ने केस की पैरवी सुचारू चलने देने और जल्दी अभियोजन साक्ष्य कराने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंच गई और अधिकारी रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। जैसे ही कार्रवाई हुए आरआर चौधरी घबरा गया, इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उससे वहीं नोट बरामद कर लिए जो राजेंद्र गोलिया ने रिश्वत में उसे दिए थे।